कानपुर 20 जनवरी(वार्ता)। उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में 26 जनवरी को गणतन्त्र दिवस के मौके पर जिला स्तरीय बालक एवं बालिका के सायकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजन स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगा।
आयोजन को लेकर सोमवार को जिला क्रीड़ा अधिकारी प्रदीप कुुमार चौहान ने निरीक्षण किया और कहा कि प्रतियोगिता दो वर्गो में ओपिन बालक व बालिका वर्ग में आयोजित की जायेगी।
इच्छुक खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अपनी सायकिल स्वयं (बिना गेयर वाली) लेकर प्रातः 10ः45 बजे स्टेडियम में प्रतिभाग कर सकते है।
इसके अलावा सायंकाल 2 बजे से जिलास्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जायेगा। विजेता टीम और खिलाडियों को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किये जायेगे ।
गणतंत्र दिवस पर बालक व बालिका की सायकिल रेस