भोपाल, 02 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को गोली मारने के मामले में आरोपी बनाए गए पूर्व मंत्री सत्यदेव कटारे के बेटे योगेश कटारे और उसके एक अन्य साथी की गिरफ्तारी आज दोपहर तक नहीं हो सकी। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुयी है।
गोविंदपुरा के नगर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि मंगलवार की रात एक विवाद के दौरान इकबाल खान नाम के एक व्यक्ति पर गोली चला दी गयी थी, जिससे गोली उसकी हथेली पर लगी और वह घायल हो गया। पुलिस ने इकबाल के बयान के आधार पर योगेश कटारे और उसके एक साथी को इस मामले में आरोपी बनाया है। हालांकि अभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
सीएसपी श्री कुमार ने बताया कि योगेश और उसका साथी फरार है, जिनकी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच में जुटी पुलिस योगेश के पड़ोस में रहने वाले लोगों से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस ने इस पूरे मामले को विवेचना में लिया है।
गोली चलाने मामले में पूर्व मंत्री के बेटे और उसके साथी की नहीं हो सकी गिरफ्तारी