गोरखपुर 09 जनवरी पूर्वोत्तर रेलवे के नरकटियागंज-पनियहवा रेल खण्ड में बगहा-खैर पोखरा स्टेशनों के बीच 10 जनवरी को ट्रैफिक एवं पावर ब्लाॅक लिये जाने के कारण कुछ गाड़ियों का निरस्तीकरण किया गया है।
अधिकृत सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि नरकटियागंज से 10 जनवरी को चलने वाली 55073 नरकटियागंज-गोरखपुर सवारी गाड़ी तथा गोरखपुर से 09 जनवरी को चलने वाली 55074 गोरखपुर-नरकटियागंज सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
उन्होने बताया कि गोरखपुर से 10 जनवरी को चलने वाली 55072 गोरखपुर-नरकटियागंज सवारी गाड़ी वाराणसी मंडल पर 90 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
गोरखपुर मंडल के बगहा-खैर रेलवे स्टेशन के बीच यातायात बाधित