गोरखपुर 24 जनवरी (वार्ता)। उत्तर प्रदेश में गोरखपुर के शाहपुर क्षेत्र के आनन्द विहार कोलोनी में बुधवार को एक छात्रा ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि गुलहरिया क्षेत्र के मोहम्मद बरवा भटहट के रहने वाली सोनिका शर्मा (20) आनन्द बिहार कोलोनी में अपनी बहिन व पिता के साथ किराये का मकान लेकर रह रही थी। सुबह अपना कमरा बंद कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
मृतका के पिता ने बताया कि कल देर रात तक मृतका अपनी बड़ी बहिन से मोबाइल पर बातचीत करती रही। मृतका बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी।
पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतका का मोबाइल अपने कब्जे में ले लिया और घटना की छानबीन कर रही है।
गोरखपुर में छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या