वडोदरा, 09 जनवरी गुजरात पुलिस की आतंकवाद निरोधक शाखा (एटीएस) ने वडोदरा से मूल तमिलनाडु निवासी एक संदिग्ध आतंकी को पकड़ा है जो कथित तौर पर राज्य में आईएसआईएस माड्यूल आधारित आतंकी नेटवर्क तैयार करने का प्रयास कर रहा था।
पुलिस ने बताया कि एटीएस और स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तमिलनाडु के कुड्डलोर जिले के मेलपट्टमपक्कम शहर निवासी जफर अली को गोरवा इलाके में पंचवटी सर्कल के पास से पकड़ा। वह छह अन्य युवकों के साथ संदिग्ध रूप से गायब था।
वह दिल्ली में हत्या के एक मामले के अलावा तमिलनाडु में भी आपराधिक मामलों में संलिप्त बताया गया है। उसने पूछताछ के दौरान खुद के आईएसआईएस के जेहादी माड्यूल से प्रभावित होने तथा गुजरात में नेटवर्क स्थापित करने के लिए प्रयासरत होने की बात स्वीकार की है। उसे आगे की पूछताछ के लिए दिल्ली पुलिस के विशेष सेल को सौंपा जायेगा।
गुजरात एटीएस ने तमिलनाडु निवासी आतंकी को पकड़ा