गुजरात में असमाजिक तत्वों ने महात्मा गांधी की मूर्ति तोड़ी


अमरेली, 04 जनवरी  गुजरात में अमरेली जिले के लाठी शहर में अज्ञात असामाजिक तत्वों ने महात्मा गांधी की एक मूर्ति को तोड़ डाला।

पुलिस ने आज बताया कि शहर के अकाला रोड स्थित हरिकृष्णा सरोवर तालाब के सौंदर्यीकरण के तहत कुछ साल पहले वहां लगायी गयी इस प्रतिमा को कल रात किसी समय तोड़ दिया गया। इस संबंध में एक मामला दर्ज कर मूर्ति तोड़ने वालों की धरपकड़ के प्रयास किये जा रहे हैैं।

आज सुबह जब स्थानीय लोगों ने बुरी तरह क्षतिग्रस्त प्रतिमा के टुकड़े देखे तो पुलिस को इत्तिला दी। स्थानीय चैंबर ऑफ कामर्स के प्रतिनिधि व्यापारी और अन्य लोग वहां पहुंच कर पुलिस से इसे तोड़ने वालों के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की। ज्ञातव्य है कि तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए स्थानीय प्रशासन ने एक गैर सरकारी संगठन की मदद से गांधीजी के अलावा कुछ धार्मिक मूर्तियां, तख्तियां और पेड़ वगैरह भी लगाये हैं और असामाजिक तत्वों ने पूर्व में इन्हें भी नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया था।