शिमला, 04 जनवरी (वार्ता) हिमाचल प्रदेश में छह तथा सात जनवरी को येलो अलर्ट किया गया है । शिमला सहित ऊंचाई वाले स्थानों पर ताजा हिमपात और निचले इलाकों में झमाझम बारिश हुई ।
मौसम विभाग ने छह और सात जनवरी को गरज के साथ बारिश और हिमपात की संभावना जताई है। राजधानी में सुबह से बादल छाये थे लेकिन दोपहर तक पहले स्लीट और हिमपात शुरू हो गई। जिसका यातायात पर असर पड़ा है। इसके अलावा कुल्लू, मंडी सहित केलांग में भारी बर्फबारी हो रही है। जिसके चलते ठंड काफी बढ़ गई है। राज्य के उंचाई वाले क्षेत्रों में हो रही बारिश और बर्फबारी ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। अभी तक मनाली में छह ईंच जबकि बिजली महादेव में एक फुट तक बर्फबारी हो चुकी है।
पहाड़ियों पर ताजा बर्फबारी से पूरे प्रदेश में शीत लहर चल रही है। कई जगहों पर तापमान शून्य से नीचे आ गया है। प्रदेश के दुर्गम इलाके शेष विश्व से कट गए हैं। लाहुल स्पीति, किन्नौर के रिकांगपिओ सहित अन्य इलाकों, शिमला जिला के नारकंडा, कुफरी, चाशल, खड़ा पत्थर, चंबा के भरमौर, पांगी, सिरमौर के हरिपुरधार, चूड़धार व कांगड़ा के धौलाधार की ऊंची चोटियां, बड़ा भंगाल व मंडी के शिकारी देवी व अन्य ऊंचाई वाले इलाके बर्फ से सराबोर है। कुल्लू जिले का एनएच 305 जलोड़ी दर्रा एक बार फिर बर्फ से ढक गया है जिससे यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है। सराहन में छह सेंटीमीटर कोठी और बिजही में दो सेंटीमीटर हिमपात सुबह तक हो चुका था।
कुल्लू जिले के निचले क्षेत्रों तक हुई बर्फबारी से किसान बागवान के चेहरों पर मुस्कान छा गई है। आनी मुख्यालय में भी हल्की ओलावृष्टि हुई है। लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी से ठंड काफी बढ़ जाने के कारण लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं।
लाहुल स्पीति के मुख्यालय केलांग में शून्य से कम 10.5 डिग्री ,कल्पा शून्य से कम 3.0, मनाली शून्य से कम 1.2 डिग्री, डलहौजी शून्य से कम 0.6 डिग्री, शिमला में 0.7, सुंदरनगर 4.8, उना और भुंतर 4.6, सोलन 2.0, धर्मशाला में 2.8 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके इलावा कांगड़ा और चंबा में 6.6, मंडी 6.0 और बिलासपुर में 7.0 डिग्री सेल्सियस रहा।
हिमाचल में येलो अलर्ट जारी ,शिमला सहित ऊंचाई वाले स्थानों पर हिमपात