अहमदाबाद, 03 जनवरी (वार्ता) गुजरात में अहमदाबाद शहर के पालडी क्षेत्र में शुक्रवार को एक इमारत की पांचवीं मंजिल से गिर जाने से एक बुजुर्ग की मौत हो गयी।
पुलिस ने बताया कि अशोक नगर बहुमंजिला इमारत निवासी नीलकंठराय गि. रावल (80) आज सुबह इसी इमारत की पांचवीं मंजिल से अचानक नीचे गिर गये। उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इमारत की पांचवीं मंजिल से गिरने से बुजुर्ग की मौत