इम्तियाज अली की फिल्म में काम नही करेंगे आयुष्मान खुराना


मुंबई 10 जनवरी  बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना ने निर्देशक इम्तियाज अली की फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया है।

बॉलीवुड में चर्चा है कि इम्तियाज अली पंजाबी लोक गायक अमर सिंह चमकिला पर एक फिल्म बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि इम्तियाज ने अमर सिंह के रोल के लिए आयुष्मान से संपर्क किया था लेकिन आयुष्मान ने ने विनम्रता से उनके प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया।

एक महीने पहले ही इम्तियाज ने स्क्रिप्ट के साथ आयुष्मान से संपर्क किया गया था। आयुष्मान के अलावा कार्तिक आर्यन को भी इस भूमिका का प्रबल दावेदार मना जा रहा था। आयुष्मान अपनी अगली फिल्मों 'गुलाबो सीताबो’ और 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ के बाद काम से चार महीने का ब्रेक लेने की योजना बना रहे हैं और यही वजह है कि उन्होंने इम्तियाज के ऑफर को ठुकराया है।

अमर सिंह चमकिला एक लोकप्रिय पंजाबी गायक, गीतकार, और संगीतकार थे। चमकीला अपने समय में बहुत लोकप्रिय थे लेकिन कई लोग उनके गीतों को अश्लील और असभ्य मानते थे। वह सिर्फ 28 साल के थे, तब पत्नी के साथ उनकी हत्या कर दी गई थी।