इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 438 रन का लक्ष्य


केपटाउन, 06 जनवरी  डोमिनिक सिब्ले (नाबाद 133) के शानदार शतक से इंग्लैंड ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को अपनी दूसरी पारी में आठ विकेट पर 391 रन पर घोषित के मेजबान टीम के सामने 438 रन का बेहद मुश्किल लक्ष्य रख दिया।

इंग्लैंड ने कल के चार विकेट पर 218 रन से आगे खेलना शुरू किया और अपनी दूसरी पारी आठ विकेट पर 391 रन पर घोषित कर दी।ओपनर सिब्ले ने 85 रन से आगे खेलना शुरू किया और 133 रन बनाकर नाबाद लौटे। उन्होंने 311 गेंदों की अपनी पारी में 19 चौके और एक छक्का लगाया। 24 वर्षीय सिब्ले ने अपने चौथे टेस्ट में अपना पहला शतक बनाया।

सिब्ले ने बेन स्टोक्स के साथ पांचवें विकेट के लिए 92 रन की शानदार साझेदारी की। स्टोक्स ने 47 गेंदों पर आक्रामक अंदाज में 72 रन ठोक डाले। स्टोक्स ने अपनी पारी में सात चौके और तीन छक्के लगाए। पहली पारी में नाबाद 61 रन बनाने वाले ओली पोप इस बार महज तीन रन बनाकर आउट हो गए।

इंग्लैंड का पांचवां विकेट 310 और छठा विकेट 315 के स्कोर पर गिरा। सिब्ले ने फिर जोस बटलर के साथ सातवें विकेट के लिए 41 रन जोड़े। बटलर ने 18 गेंदों पर 23 रन की पारी में दो छक्के लगाए। सैम करेन 13 रन बनाकर आउट हुए।

दक्षिण अफ्रीका की तरफ से एनरिच नोर्त्जे ने 61 रन पर तीन विकेट, कैगिसो रबादा ने 69 रन पर दो विकेट और केशव महाराज ने 160 रन पर दो विकेट लिए।