जनता ने रैली की जगह ‘रैला’ निकाल कर दिया जवाब: शिवराज

भोपाल, 07 जनवरी  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि उज्जैन में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर प्रशासन से अनुमति मांगी गयी थी, लेकिन अनुमति नहीं मिली, जिसका जबाव जनता ने रैली नहीं ‘रैला’ निकाल दिया।
श्री चौहान ने अपने ट्वीट के साथ रैली का एक वीडियो भी पोस्ट किया है। उन्होंने कहा कि उज्जैन में जनता ने लोकतांत्रिक तरीके से सीएए के समर्थन में शांतिपूर्ण रैली निकालने की अनुमति मांगी थी, लेकिन प्रशासन ने अनुमति नहीं दी, जिसका जवाब जनता ने रैली के स्थान पर ‘रैला’ निकालकर दिया है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में आगे कहा कि अहंकारी सरकार ने आयोजकों पर केस दर्ज करा दिया है। जनता इस ‘अहंकार’ को चूर-चूर कर देगी।