जौनपुर, 24 जनवरी (वार्ता)। उत्तर प्रदेश मे जौनपुर जिले के बरसठी क्षेत्र में पुलिस ने विदेशी दंपत्ति के साथ छेड़छाड़ और धमकी देने का मामला दर्ज किया है।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने शुक्रवार को बताया कि पिछली 16 जनवरी को जर्मनी से आये पर्यटक तिमोथी अपनी पत्नी दुग्गा के साथ कार से वाराणसी से ऋषिकेश जा रहे थे कि सुखलालगंज स्थित सरायविक्रम रेलवे फाटक पर तीन अज्ञात लोगों ने दुग्गा के साथ छेड़खानी शुरू कर दी। विरोध करने पर उन्हाेने तिमोथी के साथ मारपीट की। ड्राइवर ने कार को रेलवे क्रांसिंग से घुमाकर भागना चाहा तो बदमाशों ने ड्राइवर के बगल का कांच ईंट पत्थरों से मारकर तोड़ दिया।
उन्होंने कहा कि विदेशी दपंति वहां से भागकर मड़ियाहूं कोतवाली पहुंचा जहां कोतवाल दिनेश प्रकाश पांडेय को लिखित तहरीर दिया। कोतवाल ने अज्ञात दबंगों के खिलाफ 323, 427 धारा का मुकदमा दर्ज करके बरसठी थाना पुलिस को मामले की विवेचना के लिए हस्तांतरित कर दिया है। अब पुलिस पूरी जांच कर दबंगों को चिन्हित कर रही है।
श्री कुमार ने दावा किया कि दबंगो को चिन्हित कर लिया गया है और उन्हे शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
जौनपुर में विदेशी दंपत्ति के साथ छेड़खानी