नयी दिल्ली, 06 जनवरी जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के कुलपति एम. जगदीश कुमार ने कल रात विश्वविद्यालय परिसर में हुई हिंसा की शुरुआत के पीछे वामपंथी छात्रों का हाथ बताते हुए कहा कि उन्होंने छात्रों के सेमेस्टर की पंजीकरण प्रक्रिया को बाधित किया जिसके बाद हिंसा भड़की।
श्री कुमार ने वाम छात्रों का नाम लिए बिना सोमवार को ट्वीट करके कहा कि आंदोलनकारी छात्रों ने विश्वविद्यालय की संचार व्यवस्था को काट कर शीतकालीन ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया को ठप कर दिया। उसके बाद उन्होंने हिंसा शुरू की दी तथा विश्वविद्यालय में तोड़फोड़ भी की जिससे झगड़े की शुरुआत हुई।
उन्होंने भरोसा दिलाया कि छात्रों की सुरक्षा की कोशिश की जाएगी और बाहरी तत्वों की रोकथाम की जाएगी। विश्वविद्यालय को किसी भी कीमत पर हिंसा का स्थल नहीं बनाया जा सकता है। हम छात्रों के साथ हैं।
गौरतलब है कि कल की हिंसा में करीब 24 छात्र और कई शिक्षक घायल हो गये थे।
जेएनयू हिंसा के पीछे वामपंथी छात्र: कुलपति