कांग्रेस ने दिल्ली के लिए जारी की सोनिया सहित 40 स्टार प्रचारकों की सूची


नयी दिल्ली 22 जनवरी (वार्ता)। कांग्रेस ने बुधवार को दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सहित 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी।
कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने की ओर से जारी सूची के अनुसार पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी, श्री गांधी, श्रीमती वाड्रा के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, श्री वाड्रा तथा पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद पार्टी की प्रचार की कमान संभालेंगे। साथ ही पार्टी के वरिष्ठ नेता पीसी चाको, पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा पुड्डुचेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी भी पार्टी के स्टार प्रचारकाें में शामिल हैं। इसके अलावा श्री अजय माकन, श्री जे. पी. अग्रवाल, श्रीमती मीरा कुमार, श्री कपिल सिब्बल, श्री राज बब्बर, श्री शशि थरुर, श्री हरीश रावत, श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, श्री शत्रुध्न सिन्हा, श्री नवजोत सिंह सिद्धू , श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, श्री सचिन पायलट, श्री रणदीप सिंह सूरजेवाला, श्री कीर्ति आजाद, श्री उदित राज, श्री नदीम जावेद, श्रीमती रंजीता रंजन, श्री कुलजीत सिंह नाग्रा, श्री राजकुमार चौहान, श्रीमती सुष्मिता देव, श्री बी. वी. श्रीनिवास, सुश्री नगमा मोरारजी, श्री नीरज कुंदन, श्रीमती शर्मिष्ठा मुखर्जी, श्रीमती रागिनी नायक, श्रीमती खुशबू सुंदर, श्री नितिन राउत और श्रीमती साधना भारती शामिल हैं।