नयी दिल्ली 09 जनवरी कांग्रेस ने उत्तरप्रदेश से संबंधित मामलों के लिए अपने वरिष्ठ नेता दिलीप गुज्जर को किसान कांग्रेस का राष्ट्रीय समन्वयक और मिन्नत रहमानी को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय समन्वयक नियुक्त किया है।
कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने बृहस्पतिवार को यहां एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। पार्टी के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ में प्रदीप नरवाल को राष्ट्रीय समंवयक बनाया गया है।
विज्ञप्ति के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इन तीनों नेताओं की नियुक्ति का अनुमोदन कर दिया है। ये तीनों पदाधिकारी अपने अपने प्रकोष्ठ में उत्तरप्रदेश से संबंधित मामलों के प्रभारी होंगे।
कांग्रेस ने उत्तरप्रदेश में तीन प्रभारी नियुक्त किये