मुंबई, 04 जनवरी (वार्ता) बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान एक बार फिर निर्देशक कबीर खान के साथ काम करते नजर आ सकते हैं।
सलमान खान इन दिनों फिल्म 'राधे' में काम कर रहे हैं। 'राधे' के बाद सलमान खाली नहीं बैठना चाहते हैं, इसलिए वह फिल्म साइन करने के मूड में हैं। कहा जा रहा है कि सलमान और कबीर में पिछले दिनों मुलाकात हुई। कबीर ने एक आइडिया सलमान को सुनाया जो सलमान को बेहद पसंद आया। कबीर जल्दी ही स्क्रिप्ट सलमान को बताएंगे और यदि सब कुछ सही रहा तो कबीर-सलमान की फिल्म फिर शुरू हो सकती है।
गौरतलब है कि कबीर ने सलमान को लेकर 'एक था टाइगर','बजरंगी भाईजान' और 'ट्यूबलाइट' बनायी है। कबीर खान इन दिनों रणवीर सिंह को लेकर फिल्म '83' बना रहे हैं। फिल्म '83' के बाद कबीर सलमान को लेकर फिल्म बना सकते हैं।
कबीर खान के साथ फिर काम करेंगे सलमान खान!