अजमेर 05 जनवरी राजस्थान में अजमेर के तीर्थ राज पुष्कर में दो स्थानीय युवकों से नशीले पदार्थ कैटामाइन की 280 शीशियां बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई हैं।
पुष्कर थानाधिकारी राजेश मीणा ने आज बताया कि एक सूचना पर पुलिस ने पुष्कर के पंचकुंड रोड की घेराबंदी कर पुष्कर निवासी निखिल तथा बांसेली निवासी भरत गांछा को इस मामले में गिरफ्तार किया। तलाशी में उनके पास से कैटामाइन से भरी 280 शीशियां बरामद की। शीशियों का वजन 10.08 किलोग्राम है।
आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच मांगलियावास के थानाधिकारी रामचंद्र कुमावत के सुपुर्द की गई है। बताया जा रहा है कि कैटामाइन आमजन के लिये घातक है और इसे पुष्कर में विदेशी मेहमानों को आपूर्ति किये जाने की आशंका जताई जा रही है।
कैटामाइन की सैंकड़ों शीशियां सहित दो आरोपी गिरफ्तार