खंडवा, 03 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज खंडवा जिले के हनुवंतिया में चौथे जल महोत्सव का शुभारंभ किया।
श्री कमलनाथ ने इस मौके पर कहा कि वे मध्यप्रदेश को अलग पहचान दिलाएंगे। प्रदेश में पर्यटन की अपार संभावनाएं है, नए वर्ष की शुरुआत ही उन्होंने हनुवंतिया के जल महोत्सव से की है। उन्होंने इस अवसर पर आंगनवाडियों के लिए टेबलेट प्रोजेक्ट का भी उद्घाटन किया और करोड़ों रुपए के कार्यों का भूमिपूजन भी हनुवंतिया में ही किया। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट, पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, विधायक नारायण पटेल, सुरेंद्र सिंह ठाकुर सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने इस दौरान 72 करोड़ की लागत से 35 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। खंडवा शहर के लिए 1.60 करोड़ की लागत से एसएन कॉलेज में जिम का निर्माण सहित 6.91 करोड़ की लागत से एसएन कॉलेज में 100 सीटर बालक-बालिका छात्रावास निर्माण का भूमिपूजन किया। कार्यक्रम को प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट और पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल ने भी संबोधित किया।
कमलनाथ ने हनुवंतिया में चौथे जल महोत्सव का किया शुभारंभ