करण अर्जुन के रीमेक में ऋतिक और रणवीर या रणबीर होंगे सबसे फिट : राकेश रौशन

मुंबई 14 जनवरी (वार्ता) बॉलीवुड फिल्मकार राकेश रौशन का कहना है कि करण-अर्जुन के रीमेक में ऋतिक रौशन और रणवीर सिंह या रणबीर कपूर सबसे फिट होंगे।
राकेश रौशन निर्मित फिल्म 'करण अर्जुन' को प्रदर्शित हुये 25 साल हो गये हैं। फिल्म में सलमान खान और शाहरुख खान लीड ऐक्टर के रूप में नजर आए थे। दोनों नें फिल्म में करण और अर्जुन का किरदार निभाया था और यह किरदार आज तक दर्शकों के दिलों में बसा है।
राकेश रौशन से पूछा गया कि इस फिल्म की रीमेक बने तो वह इसमें किन्हें लीड स्टार के रूप में देखना पसंद करेंगे। राकेश रौशन ने कहा कि यदि फिल्म की रीमेक बनती है तो इस फिल्म में वह सलमान खान और शाहरुख की जगह ऋतिक रोशन और रणबीर कपूर को लेना चाहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि इस फिल्म में ऋतिक और रणवीर सिंह की जोड़ी भी अच्छी लगेगी।