श्रीनगर, 05 जनवरी कश्मीर में रविवार को कड़ाके की सर्दी और माइनस एक डिग्री तापमान के बावजूद भारी संख्या में फुटबॉल प्रशंसक अपनी टीम रियल कश्मीर का मोहन बागान के साथ हीरो आई लीग फुटबॉल मैच देखने स्टेडियम पहुंचे।
इस मुकाबले को देखने के लिए लगभग 11500 दर्शक स्टेडियम में मौजूद थे और अपनी टीम का उत्साह बढ़ा रहे थे। नए साल के पहले रविवार की यह सर्द सुबह थी और तापमान माइनस एक डिग्री पहुंचा हुआ था। इसके बावजूद महिलाओं और बच्चों ने स्टेडियम पहुंचकर इस मुकाबले का मजा लिया।
दर्शक स्टेडियम में पहुंचने के लिए सुबह नौ बजे से ही लाइन में लग गए थे। हालांकि घरेलू टीम अपनी तमाम कोशिशों के बावजूद कोलकाता की दिग्गज टीम बागान से पार नहीं पा सकी। पहले हाफ में कश्मीर टीम ने बागान को रोके रखा लेकिन बागान ने दूसरे हाफ में चार मिनट के अंतराल में दो गोल दागकर मैच अपने पक्ष में कर लिया।
मिडफील्डर जोसेबा बेतिया ने 71वें और नोंग्दाम्बा नोरेम ने 74वें मिनट में गोल किया। बागान को इस जीत से तीन अंक मिले और वह अंक तालिका में 10 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर पहुंच गया है जबकि रियल कश्मीर पांच अंकों के साथ सातवें स्थान पर है।
कश्मीर में कड़ाके की सर्दी में भी उमड़े फुटबॉल प्रशंसक