नयी दिल्ली 25 जनवरी (वार्ता)। दिल्ली विधानसभा के आठ फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए कुल 672 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें 593 पुरुष और 79 महिला प्रत्याशी हैं। सबसे अधिक 28 उम्मीदवार नयी दिल्ली विधानसभा से हैं जहां से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ रहे हैं। यहां 26 पुरुष और दो महिला प्रत्याशी हैं।
दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय की ओर से शनिवार को प्राप्त जानकारी के अनुसार चुनाव के लिए 1009 उम्मीदवारों ने 1528 नामांकन दाखिल किए थे। इनमें 821 पुरुष और 188 महिला प्रत्याशी थे। नामांकन वापसी के अंतिम दिन 26 प्रत्याशियों ने नाम वापस लिए इनमें 22 पुरुष और चार महिला उम्मीदवार थीं।
सबसे कम चार उम्मीदवार पटेल नगर में हैं जहां तीन पुरुष और एक महिला उम्मीदवार है।
केजरीवाल को 27 उम्मीदवारों से मिलेगी टक्कर