हाजीपुर 13 जनवरी (वार्ता) बिहार में वैशाली जिले के नगर थाना क्षेत्र में अंजानपीर चौक स्थित कूरियर कंपनी के कार्यालय से अपराधियों ने आज 13 लाख 90 रुपये लूट लिये।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि तीन मोटरसाइकिल पर सवार छह अपराधियों ने अंजानपीर चौक स्थित कूरियर कंपनी के कार्यालय में धावा बोला। इसके बाद अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर सभी कर्मचारियों को कब्जे में ले लिया और 13 लाख 90 हजार रुपये लूटकर फरार हो गये।
सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है।
कूरियर कंपनी के कार्यालय से 13 लाख 90 हजार की लूट