कोयला निकालते समय सुरंग धसकने से ग्रामीण की मौत

अनूपपुर, 02 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के भलमुडी गांव में एक ग्रामीण की अवैध रूप से कोयला निकालते समय सुरंग धसकने से मौत हो गयी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कल सुबह मनहरण अगरिया (30) सब्बल और बोरी लेकर साइकिल से जोड़वानी तालाब के पास कोयला खोदने निकला था। दोपहर तक न आने पर खोजबीन की गयी तो साइकिल तालाब के पास मिली। पुलिस को इस मामले की सूचना दी गयी, जिसके बाद पुलिस उसका शव बरामद किया। उसकी खोयला निकालते समय सुरंग धसकने से मौत हो गयी है।
पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।