श्रीगंगानगर,14 जनवरी (वार्ता) राजस्थान में चुरू जिले के सिद्धमुख थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक वाहन से लाखों रुपये की अवैध शराब बरामद की है।
चुरू की पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने आज बताया कि सहायक उप निरीक्षक भरतसिंह के दल ने कल देर रात चैनपुरा बड़ा, छोटा और कलाल कोटडा की तरफ गश्त के दौरान धनाऊ गांव के पास एक संदिग्ध वाहन को रुकने का इशारा किया तो चालक तेजी से वाहन ले गया। इस पर पीछा किया गया ताे चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
उन्होंने बताया कि वाहन की तलाशी ली गई तो उसमें हरियाणा निर्मित शराब के 110 कार्टून बरामद हुए। अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। गाड़ी के नंबर के आधार पर पुलिस उसके मालिक का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
लाखों रुपये की अवैध शराब बरामद