लालू ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दिया नारा- दो हजार बीस हटाओ नीतीश


पटना 04 जनवरी (वार्ता) बिहार में इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पूर्व ही सत्तारूढ़ जनता दल यूनाईटेड (जदयू) और मुख्य विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के बीच अपना दम-खम दिखाने के लिए छिड़े पोस्टर वॉर के बीच चारा घोटाला मामले में जेल मे बंद राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने आज 'दो हजार बीस, हटाओ नीतीश' का नारा दे दिया।

झारखंड विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), कांग्रेस और राजद महागठबंधन को मिली जीत और सरकार बनने के बाद से बिहार की राजनीति को लेकर अधिक मुखर नजर आ रहे श्री यादव के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर इस वर्ष अक्टूबर-नवंबर में संभावित विधानसभा चुनाव के लिए 'दो हजार बीस, हटाओ नीतीश' का नारा तक दे दिया गया।

श्री यादव की ओर से इससे पूर्व कल भी उनके मुख्यमंत्री आवास छोड़ने से पहले दिए गए बहुचर्चित बयान कि वह आवास में भूत छोड़ आए हैं से एक बार फिर गर्म हुई प्रदेश की राजनीति को लेकर एक ट्वीट किया गया था, जिसमें उनके चिर-परिचित अंदाज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार पर निशाना साधते हुए कहा गया, “इस बार जनता कसके वोट की झाड़-फूंक से इनके सारे भूत-प्रेत छुड़ा देगी। विकराल बेरोजग़ारी, महंगाई, ध्वस्त विधि-व्यवस्था, बदहाल शिक्षा-व्यवस्था और घूसखोरी जैसे सतही भूत-प्रेती और डरावने मुद्दों की बात नहीं करके छलिया लोग जनता को भ्रमित करने के लिए भुतही बातें कर रहे है।”

विधानसभा चुनाव को लेकर जुबानी जंग के जरिये पार्टी का मनोबल बढ़ाने के लिए केवल राजद अध्यक्ष श्री यादव ही सक्रिय नहीं हैं बल्कि उनकी पत्नी एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी जदयू-भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार एवं उसके मुखिया नीतीश कुमार के खिलाफ हमला बोलने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। श्रीमती राबड़ी देवी ने मुजफ्फरपुर बालिका अल्पावासगृह यौन उत्पीड़न मामले की जांच कर रहे केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारियों के तबादले को लेकर आज ट्वीट कर नीतीश सरकार पर हमला बोला।