लखनऊ,31 जनवरी (वार्ता)। उत्तर प्रदेश में लखनऊ के ठाकुरगंज क्षेत्र में बगैर अनुमति के एनआरसी एवं सीएए के विरोध में कैंडल जुलूस निकालने का प्रयास करने के आरोप में शांतिभंग करने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुरुवार को ठाकुरगंज इलाके में घंटाघर पर
एनआरसी एवं सीएए के विरोध में बगैर अनुमति कैंडल जुलूस निकालने का प्रयास करने और वहां टैंट लगाने से मना करने पर पुलिसकर्मियों से नोकझौंक करने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपियों में लखनऊ निवासी मोहम्मद ताहिर, मो0 शान खान,दाउद,सावेज,तफैल और बिजनौर जिले के कीरतपुर निवासी रहबर शामिल हैं।
उन्होंने बताया इन लोगों को पुलिस ने समझाने का प्रयास किया ,लेकिन ये नहीं माने और इनके नारेबाजी करने से वहां अफरा-तफरी मच गई थी। उन्होंने बताया कि जिस इलाके में ये लोग प्रदर्शन कर रहे थे वहां धारा 144 लगी थी।
लखनऊ में एनआरसी एवं सीएए के विरोध में जुलूस निकालने का प्रयास करने वाले सात गिरफ्तार