लखनऊ, 23 जनवरी (वार्ता)। उत्तर प्रदेश में लखनऊ के जानकीपुरम् क्षेत्र में गुरुवार को ट्रेन की चपेट में आने से बकरी चराने गये एक किशोर की मृत्यु हो गई।
पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जानकीपुरम् इलाके में 15 वर्षीय एक किशोर ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि उसकी शिनाख्त कुर्बान अली के रुप में की गई। वह मूल रुप से बारांबकी के बड्डूपुर इलाके का रहने वाला था और यहां जानकीपुरम में झोपड़-पट्टी में रहता था।
उन्होंने बताया कि कुर्बान अली को कम सुनाई देता था,जो सलीम तिराहे के पास स्थित रेलवे लाइन पर बकरी चराने के लिए गया था। उसी दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गयी है।
लखनऊ में ट्रेन की चपेट में आने से एक किशोर की मृत्यु