लखनऊ, 09 जनवरी उत्तर प्रदेश की लखनऊ पुलिस ने गुरुवार को ठाकुरगंज इलाके से फर्जी कागजातों के आधार पर बैंक से रिण लेकर वाहन खरीदने के बाद उनकी नम्बर प्लेटबदल कर दूसरे लोगों को बचने वाले गिरोह के चार बदमाशों को आज गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सूचना पर ठाकुरगंज के थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार मिश्रा ने पुलिस बल के साथ चार जालसाजों लखनऊ निवासी मोहम्मद बिलाल,बाराबंकी निवासी वीरपाल सिंह और गोण्डा निवासी आलोक कुमार व अभषेक प्रताप को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से दो महंगी कारें और एक स्कूटी बरामद की।
उन्होंने बताया कि ये लोग फर्जी रुप से कागजात तैयार कराकर बैंक से रिण लेकर वाहन खरीदते थे। बाद में उनकी नम्बर प्लेट बदलकर दूसरे लोगों को बेच देते थे। इस सिलसिले में पुलिस में शिकायत की गई थी। उन्होंने बताया कि ये लोग काफी समय से इस धंधे में लिप्त थे। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश करने के बाद उन्हें जेल भेज
दिया ।
लखनऊ पुलिस ने किया चार जालसाजों को गिरफ्तार, तीन वाहन बरामद