श्रीगंगानगर, 06 जनवरी राजस्थान के श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिले में पिछले चौबीस घंटों के दौरान पुलिस ने मादक पदार्थ एवं नशीली दवा के साथ आधा दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार लोगों में एक महिला भी शामिल है जबकि दो लोग मौके से फरार हो गए। श्रीगंगानगर जिले में राजियासर थाना क्षेत्र में पुलिस ने पंजाब के मुक्तसर जिले का ज्ञानी जैल सिंह को 39 किलो डोडा पोस्त और राजसिंह को 21 किलो 600 ग्राम डोडा पोस्त सहित गिरफ्तार किया। दोनों राजस्थान से अवैध रूप से डोडा पोस्त लेकर पंजाब जाने वाले थे।
श्रीगंगानगर में पंजाब सीमा से लगते साधुवाली गांव में भी 20 किलोग्राम डोडा पोस्त सहित गांव के अनिल को गिरफ्तार किया गया जबकि एक व्यक्ति फरार हो गया जिसकी पहचान सलीम के रूप में हुई है जो कि पंजाब के समीपवर्ती सरवर खुइयां थाना क्षेत्र के गांव राजेवाली का बताया जा रहा है।
सादुलशहर थाना पुलिस ने रविवार शाम को कृष्णलाल को नशीली गोलियों सहित पकड़ने का प्रयास किया जबकि वह मौके पर नशीली गोलियां छोड़कर भाग निकला। मौके से करीब दो हजार नशीली गोलियां बरामद की गई। कृष्णलाल गोविंदपुरा का निवासी बताया जा रहा है। उधर, सूरतगढ़ थाना पुलिस ने सरदारगढ़ गांव के मोड़ पर गुलाब सिंह निवासी हेमंतपुरा जिला अमृतसर (पंजाब)को 430 ग्राम अफीम तथा एक किलो 300 ग्राम डोडा पोस्त सहित गिरफ्तार किया। जैतसर थाना पुलिस ने रुकईया को 1100 नशीली गोलियों सहित गिरफ्तार किया है।
हनुमानगढ़ जिले में पुलिस ने जसपाल निवासी औलख जिला मुक्तसर को 7 किलो 600 ग्राम पोस्त सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि हनुमानगढ़ टाउन थाना क्षेत्र में जसपालसिंह अपने स्कूटर पर यह अवैध पोस्त लेकर जा रहा था। रावतसर थाना क्षेत्र में चाननराम को दो हजार नशीली गोलियों सहित गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी अरुण चौधरी ने बताया कि वार्ड संख्या तीन निवासी चाननराम मेघवाल अवैध रूप से नशीली दवाइयां बेचने का काम पिछले काफी समय से कर रहा था।
मादक पदार्थ एवं नशीली दवा सहित आधा दर्जन से अधिक लोग गिरफ्तार