उज्जैन, 08 जनवरी मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने कहा है कि प्रदेश में लाखों लोग राज्य सरकार द्वारा दी जा रही बिजली छूट योजना का लाभ ले रहे हैं।
श्री सिंह कल जिले की महिदपुर तहसील मुख्यालय पर विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में इंदिरा गृह ज्योति योजना के तहत 150 यूनिट उपभोग करने वाले 90 लाख लोग प्रदेश में योजना का लाभ ले रहे हैं। इसी तरह 18 लाख किसानों को बिजली का बिल आधा दिया जा रहा है।
इस अवसर पर नगरीय विकास मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि प्रदेश में प्रत्येक नागरिक को नल से पानी की उपलब्धता कराने के लिए राज्य शासन जल का अधिकार देने के बारे में विचार कर रहा है और मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आवास के लिए नया सर्वेक्षण करने के निर्देश भी दिए हैं।
मध्यप्रदेश में लोग उठा रहे हैं बिजली छूट योजना का लाभ: प्रियव्रत