महाराष्ट्र बोर्ड की फर्जी मार्कशीट बनाकर ठगने वाला गिरफ्तार

वडोदरा, 09 जनवरी  गुजरात में वडोदरा शहर के कारेलीबाग क्षेत्र में एसओजी की टीम ने महाराष्ट्र बोर्ड की फर्जी मार्कशीट बनाकर ठगने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने गुरुवार को बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर रावपुरा रोड पर सनराइज कांप्लेक्स की दूसरी मंजिल पर कंप्यूटर क्लासेस पर बुधवार को छापा मारा गया। इस दौरान वहां से हरणी निवासी विशाल अ. पटेल (30) को पकड़ लिया गया और कम्प्यूटर क्लाससेस से महाराष्ट्र एजुकेशन बोर्ड की नकली 10 मार्कशीट, 10 एटेम्प सर्टिफिकेट, कम्प्यूटर, स्केनर मशीन सहित अन्य सामान जब्त कर लिया गया जिसकी कीमत 51 हजार 220 रुपये आंकी जा रही है। वह 85 हजार रुपये लेकर कक्षा-12 के अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को पास की मार्कशीट और सर्टिफिकेट देता था। पुलिस मामला दर्ज करके उससे पूछताछ कर रही है।