महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पांच नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

नागपुर 01 जनवरी (वार्ता) महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में नववर्ष की पूर्व संध्या पर तीन महिलाओं समेत पांच नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया।
पुलिस ने बुधवार को बताया कि अजय उर्फ मनीशिंग कुलयामी, सुनील उर्फ फूलसिंह होली, राजो उर्फ गंगा उर्फ शशिकला तुलावी, सपना उर्फ रुखमा वड्डे और गुन्नी उर्फ बहरी उर्फ वसंती माधवी ने आत्मसमर्पण किया है।
पुलिस के मुताबिक इन सभी को पकड़वाने पर 27 लाख रुपये का इनाम था। गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक शैलेश बाल्कावडे ने कहा कि पुलिस ने जिले के कई क्षेत्रों में अभियान चलाकर नक्सली गतिविधियों पर लगाम लगाने में कामयाबी हासिल की है।
पुलिस की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार आत्मसमर्पण करने वाले सभी पांच नक्सली पिछले सात-आठ वर्षों से नक्सल संबंधी कई अपराधों में शामिल रहे हैं।