महोबा में एआटीओ समेत तीन के खिलाफ मुकदमा

महोबा एक जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी और तीन अन्य विभागीय कर्मियों पर एक वाहन स्वामी के साथ मारपीट किये जाने के आरोप में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
पुलिस उप अधीक्षक जटाशंकर राव ने बुधवार को बताया कि फतेहपुर बजरिया क्षेत्र में सोमवार को सड़क पर वाहन चेकिंग के दौरान सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन अजय कुमार यादव का एक वाहन स्वामी अशोक कुमार से विवाद हो गया था। आरोप है कि विवाद अधिक बढ़ जाने पर एआरटीओए उसके दो गार्डों और कार चालक ने अशोक के साथ मौके पर मारपीट की। इस घटना से नगर के तिपहिया वाहन चालक भड़क गए थे और उन्होंने एआरटीओ के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर हड़ताल शुरू कर दी थी। ऑटो चालकों की हड़ताल से लोगो को पूरे दिन भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।
उन्होने बताया कि मामले में वाहन स्वामी अशोक कुमार की शिकायत पर मंगलवार देर रात सदर कोतवाली में एआरटीओ अजय कुमार व तीन अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 323ए504 व 127 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। इस प्रकरण में एआरटीओ की तहरीर पर अशोक कुमार के खिलाफ भी सरकारी कार्य मे बाधा डालने समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा कायम किया गया है।