महोबा 11 जनवरी उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के श्रीनगर क्षेत्र में तेज रफ्तार कार के पेड़ से टकराने से दो लोगों की मृत्यु हो गयी और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।
पुलिस उप अधीक्षक जटाशंकर राव ने शनिवार को बताया कि कानपुर.सागर राष्ट्रीय राजमार्ग में सूरा चौकी के निकट शुक्रवार देर रात तेज रफ्तार इनोवा कार से चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई।
उन्होने बताया कि इस हादसे में पप्पू और बउआ की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि गंभीर रूप से घायल केके शर्मा,क्रान्तिमाला,अनिल कुमार,आदित्य शर्मा और जयकरण इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनकी हालत नाजुक देख चिकित्सको ने उन्हें कानपुर मेडिकल कालेज के लिए रिफर कर दिया।
पुलिस उप अधीक्षक ने बताया कि कार में सवार सभी लोग कानपुर के है। यह सभी एक कीर्तन पार्टी क्रान्तिमाला ग्रुप के सदस्य थे। वे यहां सीमावर्ती मध्य प्रदेश में छत्तरपुर जिले के नोगांव में चल रहे मेले में कल रात आयोजित जवाबी कीर्तन के कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे थे।
महोबा में कार पेड़ से टकरायी, दो मरे