मैक्रों को सुरक्षा बलों ने थिएटर से सुरक्षित बाहर निकाला


पेरिस 18 जनवरी (स्पूतनिक) फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को पेरिस के बुफेस डु नॉर्ड थिएटर से उस समय सुरक्षा बलों ने सुरक्षित बाहर निकाला जब प्रदर्शनकारी बिल्डिंग में जबरन घुसने का प्रयास कर रहे थे।

फ्रांस की मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी है। बीएफएमटीव प्रसारण के अनुसार श्री मैक्रों थिएटर में पत्नी ब्रिजीट के साथ शुक्रवार देर रात यहां आये थे और इसी दौरान प्रदर्शनकारी थिएटर के पास एकत्रित हो गये। प्रदर्शनकारियों ने बिल्डिंग के अंदर घुसने का प्रयास किया लेकिन सुरक्षा बलों ने उन्हें अंदर जाने से रोकते हुये राष्ट्रपति मैंक्रों के लिए सुरक्षा घेरा बनाया और उन्हें दूसरी ओर से सुरक्षित निकाला।

गौरतलब है कि फ्रांस सरकार की पेंशन सुधार नीतियों के खिलाफ अपनी नाराजगी जताने के लिये गत 05 दिसंबर से लाखों प्रदर्शन कर रहे है और इसी कड़ी में परिवहन विभाग में काम करने वाले श्रमिक भी हड़ताल पर है जिससे आम नागरिकों को यातायात संबधी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।