मंदिरों के आसपास से अतिक्रमण हटाने के निर्देश

उज्जैन, 06 जनवरी  मध्यप्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन के जिला प्रशासन ने सभी मंदिरों के आसपास से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार कलेक्टर शशांक मिश्र ने शहर के विभिन्न मंदिरों की प्रबंध समिति के प्रबंधकों एवं पुजारियों के साथ बैठक कर दर्शन एवं अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की और शहर के सभी मंदिरों के आसपास के अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देश दिए। साथ ही दुकानों के बाहर निकले शेड एवं सड़क पर लगाई कुर्सियां भी हटायी जाए और मंदिरों के आसपास साफ-सफाई एवं स्वच्छता सुनिश्चित की जाये।
बैठक में बताया गया कि विभिन्न मंदिरों में दुकानदारों द्वारा सामग्री मनमाने दामों पर बेची जाती है। दुकानदारों की ऑटो रिक्शा वालों से सांठगांठ रहती है और बाहर से आने वाले दर्शनार्थियों को ठगा जाता है। कलेक्टर ने सभी मन्दिरों में पूजन सामग्री, खाद्य सामग्री की रेटलिस्ट लगाने, दुकानों को व्यवस्थित करने तथा शिकायत होने पर एक हेल्पलाइन नम्बर तैयार कर उसको चस्पा करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने कहा है कि ये सभी व्यवस्थाएं 15 दिन में हो जाना चाहिए। कलेक्टर ने इसी के साथ शहर के धार्मिक स्थलों के लिये ऑटो रिक्शा के एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के रेट तय करके इनकी सूची सभी मंदिर परिसरों में चस्पा करने के निर्देश क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को दिए हैं।