मेक्सिको सिटी 23 जनवरी (शिन्हुआ) मेक्सिको में बिना दस्तावेज के 785 प्रवासियों को मालवाहक ट्रकों के जरिये भेजने के मामले में पांच लोगों को साढ़े छह साल की सजा सुनायी गयी है।
अभियोजक जनरल के कार्यालय ने बुधवार को यह जानकारी दी। सजा पाये लोगों में से दो पर 396 प्रवासियों को मेक्सिको भेजने का आरोप है, जबकि तीन अन्य ने 389 प्रवासियों को देश में भेजा था।
इन सभी दोषियों को वेराक्रूज राज्यों में गत जून महीने में चलाये गये अभियान के दौरान गिरफ्तार किया गया था। मेक्सिको के राष्ट्रीय आव्रजन संस्थान की रिपोर्ट के अनुसार 2019 के आखिरी छह महीनों में प्रशासनिक अधिकारियों ने माल सप्लाई करने वाले ट्रकों, बसों तथा ऑटोमोबाइलों के जरिये प्रवासियों की तस्करी करने के मामले में 276 लोगों को गिरफ्तार किया था।
मेक्सिको के गृह मंत्रालय ने बाताया कि गरीबी और हिंसक अपराध से भागने वाले ज्यादातर मध्य अमेरिकी प्रवासियों को प्रति व्यक्ति 5,600 डॉलर लेकर अमेरिकी सीमा में प्रवेश कराया गया।