नयी दिल्ली, 08 जनवरी राजधानी के द्वारका मोड़ मेट्रो स्टेशन पर बुधवार दोपहर एक युवक मेट्रो के सामने कूद गया जिसे बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार युवक की पहचान अंजनी कुमार (35) के तौर पर हुई है और वह उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि दोपहर 12 बजे के करीब वह द्वारका मोड़ मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के सामने कूद गया और तत्काल बाद उसे दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि मौके से किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल सुसाइड करने के कारणों का भी पता नहीं चल पाया है। मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
मेट्रो के सामने कूदकर युवक ने की खुदकुशी