मोबाइल दुकान के सेल्समैन की चाकू मारकर हत्या

सहरसा 07 जनवरी  बिहार में सहरसा जिले के सदर थाना क्षेत्र में सिमरीबख्तियारपुर बस स्टैंड के निकट अपराधियों ने मोबाइल दुकान के सेल्समैन की चाकू मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि मोबाइल दुकान का सेल्समैन मंतोष ठाकुर (25) कल रात बटराहा मुहल्ला स्थित अपने घर लौट रहा था तभी सिमरीबख्तियारपुर बस स्टैंड के निकट अपराधियों ने उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी।
सूत्रों ने बताया कि हत्या के कारणों का तत्काल पता नही चल सका है। शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।