नयी दिल्ली 25 जनवरी (वार्ता)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर लोगों को शनिवार को शुभकामनाएं दी।
श्री मोदी ने ट्वीट किया, “ हमारी चुनावी प्रक्रिया को अधिक सरल और सहभागितापूर्ण बनाने के लिए कई कदम उठाये जाने के लिए हम चुनाव आयोग के प्रति आभार व्यक्त करते हैं।”
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, “यह दिन हमें मतदाता जागरुकता और मतदान प्रतिशत को बढ़ाने की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करता है, जिससे हमारा लोकतंत्र मजबूत होता है।”
उल्लेखनीय है कि युवा मतदाताओं की राजनीतिक प्रकिया में भागदारी को बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार ने वर्ष 2011 से 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस और चुनाव आयोग स्थापना दिवस के तौर पर मनाने का फैसला लिया था।
इस साल राष्ट्रीय मतदाता दिवस का थीम ‘मजबूत लोकतंत्र के लिए चुनावी साक्षरता ’ है। इस थीम को चुनावी प्रक्रिया में मतदाता शिक्षा और नागरिकों के विश्वास के नवीकरण पर ध्यान केंद्रित करने के लिए साल भर की गतिविधियों के बाद तैयार किया गया है।
मोदी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की दी बधाई