मोटर वाहन संशोधन की जानकारी मंत्रिमंडल को दी

नयी दिल्ली, 08 जनवरी सरकार ने मोटर वाहन विधेयक 2019 में किए गये संशोधन को लेकर केंद्रीय मंत्रिमंडल को अवगत कराया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस संशोधन से संबंधी जानकारी दी गयी। इस संशोधन के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर वस्तु एवं यात्रियों को लेकर केंद्र सरकार की बहुद्देश्याीय योजनाओं में राज्य सरकारों की सहमति को सुनिश्चित किया जाएगा।
मंत्रिमंडल ने गत वर्ष 24 जून को इस अघिनियम को दोबारा लोकसभा में पेश करने को मंजूरी दी थी। लोकसभा ने इस विधेयक को 23 जुलाई को पारित किया था। राज्य सभा ने सरकारी संशोधन के साथ इसे 31 जुलाई को पारित किया और उसके बाद इस संशोधन को लोकसभा ने पांच अगस्त को पारित कर दिया था।