मुजफ्फरनगर, 05 जनवरी उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के जनसठ कोतवाली क्षेत्र में रविवार को बस की चपेट में आने से एक छात्रा की मृत्यु हो गयी।
पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जानसठ तहसील के सामने बस की चपेट में आने एक किशोरी की मृत्यु हो गई । उसकी शिनाख्त जटवाडा निवासी युपुय कर 17 वर्षीय पुत्री सना के रूप मे हुई। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद चालक बस छोड़ कर फरार हाे गया। उन्होंने बताया कि सना दसवीं में पढ़ती थी।
इस सिलसिले में मामला दर्ज करा दिया गया है। पुलिस फरार बस चालक की तलाश की जा रही है।
मुजफ्फरनगर में बस की चपेट में आने से छात्र की मृत्यु