पन्ना, 25 जनवरी (वार्ता)। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में एक नायब तहसीलदार को आज लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के गुन्नौर के नायब तहसीलदार रवि शंकर शुक्ला को उसके घर में रिश्वत लेते हुये लोकायुक्त पुलिस सागर की टीम ने गिरफ्तार किया है। उन्हाेंने ब्रजबिहारी प्रजापति से जप्त बालू से भरे ट्रेक्टर-ट्राली को छोड़ने के एवज में 35 हजार रुपये की रिश्वत ली थी।
नायब तहसीलदार रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार