नयी दिल्ली 20 जनवरी (वार्ता)। श्री जगत प्रकाश नड्डा सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किये गये।
पार्टी के निर्वाचन अधिकारी राधा मोहन सिंह ने श्री नड्डा के निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित किये जाने की घोषणा की।
इस अवसर पर पार्टी के अनेक वरिष्ठ नेता उपस्थित थे। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने सबसे पहले श्री नड्डा को बधाई दी और उन्हें अध्यक्ष के कार्यालय तक ले गये।
श्री नड्डा भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष थे। वह छात्र जीवन से ही राजनीति में थे और केन्द्र में मंत्री भी रह चुके थे।
नड्डा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित