बीजापुर, 13 जनवरी (वार्ता) छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के गंगालुर थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार पुसनार मार्ग पर देर रात नक्सलियों ने एक ग्रामीण की धारदार हथियार से हत्या कर शव को सड़क पर ही छोड़ दिया। पुलिस ने आज शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल ग्रामीण की पहचान नहीं हो सकी है।
नक्सलियों ने की एक ग्रामीण की हत्या