नेपाल में हिमस्खलन के बाद सात लापता, 150 को बचाया गया


काठमांडू 19 जनवरी (शिन्हुआ) नेपाल के पश्चिमी कास्की जिले में शुक्रवार को हुए हिमस्खलन के बाद से चार दक्षिण कोरियाई नागरिक और तीन नेपाल के निवासी लापता है, जबकि राहत एवं- बचावकर्मियों ने शनिवार को 150 से अधिक विदेशी पर्यटकों को बचा लिया।

स्थानीय अधिकारियों तथा ट्रेकिंग एजेंसी ने बताया कि लगातार हिमपात के कारण हिमालयी देश के प्रसिद्ध ट्रेकिंग मार्ग के नजदीक हिमस्खलन हुआ। यह क्षेत्र हिमालय के सबसे ऊंची चोटियों में से एक अन्नपूर्णा आधार शिवर के नजदी है। अन्नपूर्ण ग्रामीण नगर पालिका के वार्ड नंबर 11 के अध्यक्ष भीम चुरुंग ने कहा, “चार कोरियाई नागरिक तथा पर्यटकों का पथ प्रदर्शन करने वाले तीन नेपाली से अभी तक सम्पर्क नहीं हो पाया है, जबकि 150 से अधिक नेपाली और विदेशी नागरिकों को इस क्षेत्र से शनिवार को निकाल लिया गया।”

श्री चुरुंग स्थानीय लोगों और हेलिकॉप्टरों के जरिये राहत एवं बचाव अभियान चलाने वाली टीम में शामिल थे।