नयी दिल्ली, 06 जनवरी अमेरिका और ईरान के बीच तनाव बढ़ने से विदेशी बाजारों के साथ स्थानीय बाजार में भी दोनों कीमती धातुओं में बड़ा उछाल देखा गया और दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 680 रुपये महँगा होकर 41,970 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया।
चाँदी भी 1,000 रुपये चमककर चार महीने के उच्चतम स्तर 49,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुँच गयी। सोने-चाँदी में लगातार चौथे कारोबारी दिवस तेजी दर्ज की गयी है। इनमें से 02 जनवरी के बाद तीन दिन में सोने की कीमत 1,620 रुपये प्रति दस ग्राम और चाँदी की 1,850 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ चुकी है।
कारोबारियों का कहना है कि विदेशों में रही तेजी के कारण स्थानीय बाजार में सोना-चाँदी महँगी हुई है। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर आज 23.40 डॉलर बढ़कर 1,575.20 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। अमेरिका और ईरान के बीच तनाव से निवेशकों ने सुरक्षित निवेशक मानी जाने वाली पीली धातु का रुख किया है।
फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी 23.40 डॉलर चमककर 1,575.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चाँदी हाजिर 0.32 डॉलर की बढ़त में 18.32 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गयी।
पश्चिम एशिया में तनाव से सोना 42 हजार के करीब