पीकू और छपाक को स्पेशल फिल्म मानती है दीपिका


मुंबई 09 जनवरी  बॉलीवुड की डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण फिल्म पीकू और छपाक को स्पेशल फिल्म मानती है।

संजय लीला भंसाली की फिल्म बाजीराव मस्तानी और पद्मावत दीपिका पादुकोण के करियर की महत्वपूर्ण फिल्मों में शुमार की जाती है। इन दोनों फिल्मों ने दीपिका को एक अलग पहचान दिलाई। लेकिन दीपिका पादुकोण के लिए बाजीराव और पद्मावत नहीं बल्कि पीकू और छपाक ज्यादा स्पेशल हैं।

दीपिका से पूछा गया कि बाजीराव और पद्मावत या पीकू और छपाक। एक एक्टर के तौर क्या ज्यादा अच्छा लगता है? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पीकू और छपाक अच्छी लगती है। मुझे लगता है कि हर फिल्म के साथ कुछ सीखने को मिलता है। हर किरदार से कुछ सीखने को मिलता है। पीकू और मालती स्पेशल हैं। क्योंकि कहीं ना कहीं ये बहुत रिलेटेबल हैं। क्योंकि ये अभी-अभी हुआ है। लक्ष्मी की कहानी मेरी लिए बहुत चैलेंजिग भी थी। क्योंकि जब आप लिविंग रियल लाइफ कैरेक्टर निभाते हैं तो कहीं ना कहीं एक जिम्मेदारी भी होती है। वो सेट पर आती थीं। उनका वेलिडेशन मेरे लिए बहुत जरुरी था।