पेरिस, 31 जनवरी (स्पूतनिक) फ्रांस में कोरोना वायरस का छठा मामला सामने आया है।
स्थानीय समाचारपत्र ली फिगारो ने स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी जेरोम सलोमन के हवाले से बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित एक चीनी मरीज का इलाज करने वाले डॉक्टर इस बीमारी के चपेट में आ गये जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
फ्रांस में इससे पहले कोरोना वायरस के पांच मामले सामने आये थे जिनमें पेरिस से चार और दक्षिण पश्चिम शहर बोर्डिओक्स से एक मामला सामना आया था। डॉक्टर के अलावा सभी संक्रमित मरीज चीन से आये थे।
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस का पहला मामला पिछले साल दिसंबर में चीन के वुहान शहर में पाया गया था जिसके बाद ये 18 देशों में फैल गया। इस महामारी से चीन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 171 हो चुकी है जबकि 8000 से ज्यादा लोग इस बीमारी से संक्रमित पाये गये हैं। फ्रांस के अलावा कोरोना वायरस का मामला दो अन्य यूरोपीय देश जर्मनी और फिनलैंड में भी सामने आया है।