पिकअप वैन पर लदी 93 कार्टन विदेशी शराब बरामद

हाजीपुर 25 जनवरी (वार्ता)। बिहार के वैशाली जिले में सराय थाना क्षेत्र के फतेहाबाद बोरहा गांव के निकट से पुलिस ने एक पिकअप वैन पर लदी 93 कार्टन विदेशी शराब बरामद की है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि सराय थाना पुलिस को कल देर रात गश्ती के दौरान सूचना मिली कि धंधेबाज एक पिकअप वैन से शराब लेकर जा रहा है। इस सूचना के आधार पर गश्ती दल ने वैन का पीछा किया और फतेहाबाद बोरहा गांव के निकट वैन में से 93 कार्टन विदेशी शराब बरामद की। बरामद शराब हरियाणा निर्मित है।
सूत्रों ने बताया कि चालक और कारोबारी वैन छोड़कर फरार हो गया। निबंधन संख्या के आधार पर वैन मालिक का पता लगाया जा रहा है और इसके बाद उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने वैन को जब्त कर लिया है।